H-1B Visa: भारतीयों के लिए क्या किया Trump और अब बाइडेन ने #tosnews
H1B visa से रोक हटने के बाद भारतीयों Indians को काफी हद तक फायदा मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। कुशल कारीगरों में भारत और चीन से काफी संख्या में लोग H-1B visa के लिए आवेदन करते हैं। अमेरिका America के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने कोविड काल के दौरान पूर्णबंदी में 31 मार्च 2021 H1B visa पर रोक लगा दी थी। #tosnews
इससे कई भारतीय वापस अपने देश आ गए थे, जबकि कई इस चिंता में थे कि 31 मार्च के बाद क्या होगा। अब अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नई सरकार ने इस मामले में अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने 31 मार्च 2021 के बाद H1B visa के देने पर लगने वाली रोक से संबंधित अधिसूचना को नहीं बढ़ाया है, जिससे यह रद्द माना जा रहा है। #tosnews
भारतीयों के लिए कितना जरूरी है H1B visa #tosnews
अमेरिका H1B visaके साथ कई अप्रवासी या गैर प्रवासी visa श्रेणियों के आवेदकों को प्रवेश दिया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने यह कहते हुए इन पर रोक लगा दी थी कि देश् में आर्थिक गतिविधियों में H1B visa बाधक हैं और जोखिम से भरे हुए हैं। उन्होंने 31 मार्च 2021 तक ये रोक लगाई थी। #tosnews
लेकिन नए राष्ट्रपति बाइडेन ने इस फैसले का विरोध किया था और चुनाव के दौरान इसे हटाने की वकालत की थी। अमेरिका में भारत से जाने वाले IT professionals के लिए H1B visa काफी मायने रखता है। अमेरिका में भारतीय IT professionals की काफी डिमांड है।
H1B visa का क्या मिलेगा फायदा benefit #tosnews
H1B visa का सबसे ज्यादा फायदा वहां रहकर नौकरी करने वाले युवाओं को अमेरिका का स्थायी नागरिक बनने में मदद करता है। यह visa तीन साल के लिए होता है, जिसके बाद इसे छह साल के लिए बढ़ाया जाता है। छह साल की मियाद खत्म होने से पहले ही आवेदक को ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। #tosnews
अगर ग्रीन कार्ड मिल जाता है तो आवेदक को अमेरिका में अपने परिवार को रखने की अनुमति मिल जाती है। अगर ग्रीन कार्ड नहीं मिलता है तो H1B visa की मियाद खत्म होने के बाद एक साल उसे अमेरिका से बाहर रहना होता है और अगले साल फिर H1B visa के लिए आवेदन apply करना होता है। रोक लगने के बाद कई युवाओं ने ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन apply नहीं किया था जिससे उनको काफी नुकसान हुआ। #tosnews
कंपनियां करती हैं आवेदन apply #tosnews
H1B visa के लिए आवेदक कंपनियां होती हैं जो किसी को अपने यहां नियुक्त करना चाहती हैं। अमेरिका में कंपनियों को कुछ व्यवसायों के लिए विदेशी श्रमिकों की नियुक्ति के लिए H1B visa आवेदन करने की सहूलियत दी गई है। जिस व्यक्ति का आवेदन किया जा रहा है कि उसके पास बैचलर डिग्री होना और कार्य में 12 साल का अनुभव होना चाहिए। #tosnews
Author –——–GB Singh