Hania Aamir ने ‘पाकिस्तानी आर्मी’ पर दिया बयान? वायरल पोस्ट पर अब तोड़ी चुप्पी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी ड्रामा और सेलेब्स को बैन कर दिया गया है। कई पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया गया है जिसमें हानिया आमिर (Hania Aamir) का नाम भी शामिल है।

हानिया आमिर की भारत में तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। हालांकि, पहलगाम हमले के बाद देश में उनका इंस्टाग्राम ब्लॉक है। इंस्टाग्राम ब्लॉक होने के बाद एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया जा रहा था कि हानिया आमिर ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

वायरल पोस्ट पर बोलीं हानिया
अब हानिया आमिर ने पीएम मोदी को ब्लॉक हटाने की रिक्वेस्ट वाले वायरल पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, हानिया ने अपने वायरल पोस्ट को लेकर कहा, “हाल ही में मेरे नाम से एक बयान गलत तरीके से पेश किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। मैं बताना चाहती हूं कि मैंने यह बयान नहीं दिया है और मैं अपने साथ जोड़े जा रहे शब्दों का समर्थन या सहमती नहीं करती हूं। यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है और यह गलत तरीके से पेश करता है कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानती हूं।”

आतंकी हमले पर क्या कहा?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक बेहद संवेदनशील और भावनात्मक समय है। हाल ही में हुई त्रासदी में मारे गए निर्दोष लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। इस तरह का दर्द वास्तविक है और यह सहानुभूति का हकदार है, राजनीतिकरण का नहीं। ऐसे समय में भावनाओं को हमारे फैसले पर हावी होने देना आसान है, लेकिन हमें याद रखना चाहिए। चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। बिना सबूत के दोष देना केवल विभाजन को गहरा करता है और करुणा, न्याय और उपचार की वास्तविक जरूरत से ध्यान भटकाता है।”

हानिया आमिर के वायरल पोस्ट में क्या कहा गया था?
पाक एक्ट्रेस के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर बुरी तरह वायरल हो रहा था जिसमें कहा गया था, “सिर्फ कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की हरकतों की वजह से पूरे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है। यहां तक ​​कि सोशल मीडिया अकाउंट भी प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। मैं भारत के प्रधानमंत्री से आदरपूर्वक अनुरोध करती हूं। हम पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी हैं। तो आप आम पाकिस्तानियों को क्यों सजा दे रहे हैं?”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com