‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ में छप गई तस्वीर
अगले ही दिन कार्टून बनाने वाले आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने इस पर आधारित एक तस्वीर बनाई। वह तस्वीर 16 नवंबर, 1902 को ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ अखबार में छपी।
तस्वीर ने दंपत्ति को दिया नायाब आइडिया
अखबार में वह तस्वीर देख व्यवसायी मॉरिस मिचटॉम को आइडिया आया। उन्होंने सोचा, क्यों ना भालू के बच्चे के शेप में खिलौना बनाया जाए? उन्होंने अपनी पत्नी रोज के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया और उस खिलौने का नाम ‘टेडी’ रखा। गौरतलब है कि प्रेसिडेंट रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था जिससे प्रेरित होकर मिचटॉम को यह नाम सूझा। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति की अनुमति ली और बाजार में खिलौना लॉन्च कर दिया
गौरतलब है कि मॉरिस मिचटॉम ने ‘आईडियल टॉय’ नाम से कंपनी भी शुरू की। दिलचस्प बात यह है कि इसी कंपनी ने रयूबिक क्यूब का भी आविष्कार किया था।