टेडी डे कब मनाया जाता है? टेडी डे कब आता?
यह सवाल आज की तारीख में शायद ही कोई पूछे। बाजार से लेकर सोशल मीडिया तक वैलेंटाइन वीक के सेलिब्रेशन से गुलजार है। साल के सबसे रोमांटिक हफ्ते के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को लोग टेडी डे मनाते हैं। लव कपल्स के बीच यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि वह इस स्टफ्ड खिलौने के जरिए अपने दिल का इजहार करते है। 
लेकिन क्या आपको वह किस्सा पता है जिसके बाद टेडी बियर का आइडिया आया?
इसी घटना के बाद हुआ टेडी बियर का जन्म
यह किस्सा 14 नवंबर, 1902 का है। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट अपने सहायक होल्ट कोलीर के साथ मिसिसिपी के एक जंगल में शिकार करने गए। इसी दौरान कोलीर ने काले रंग के एक जख्मी भालू को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। फिर राष्ट्रपति से सहायक ने गुजारिश की कि वह भालू को गोली मार दें। भालू को तड़पता देख प्रेसिडेंट रूजवेल्ट का दिल पिघल गया। उन्होंने कहा कि तड़पते जानवर को मारना शिकार के नियमों के खिलाफ है। यह कहकर उन्होंने उसे शूट करन से इंकार कर दिया और वहां से चले गए।
‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ में छप गई तस्वीर
अगले ही दिन कार्टून बनाने वाले आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने इस पर आधारित एक तस्वीर बनाई। वह तस्वीर 16 नवंबर, 1902 को ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ अखबार में छपी।
तस्वीर ने दंपत्ति को दिया नायाब आइडिया
अखबार में वह तस्वीर देख व्यवसायी मॉरिस मिचटॉम को आइडिया आया। उन्होंने सोचा, क्यों ना भालू के बच्चे के शेप में खिलौना बनाया जाए? उन्होंने अपनी पत्नी रोज के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया और उस खिलौने का नाम ‘टेडी’ रखा। गौरतलब है कि प्रेसिडेंट रूजवेल्ट का निक नेम टेडी था जिससे प्रेरित होकर मिचटॉम को यह नाम सूझा। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति की अनुमति ली और बाजार में खिलौना लॉन्च कर दिया
गौरतलब है कि मॉरिस मिचटॉम ने ‘आईडियल टॉय’ नाम से कंपनी भी शुरू की। दिलचस्प बात यह है कि इसी कंपनी ने रयूबिक क्यूब का भी आविष्कार किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features