क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में एक भारतीय महिला खिलाड़ी ने रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ कर गजब की फील्डिंग का नमूना पेश कर दिखाया है। दरअसल बारिश की वजह से टी20 मैच के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 18 रनों से मात दे दी। वहीं इस मैच में एक ऐसा मूमेंट भी रहा जब एक भारतीय महिला खिलाड़ी ने रविंद्र जडेजा की स्टाइल में एक अद्भुत कैच पकड़ा। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी और उन्होंने ये अद्भुत कैच कैसे पकड़ा है।
ये भी पढ़े :-बॉक्सिंग का पावर हाउस है क्यूबा, जानें भारत किस ओलंपिक खेल में महारथी
बारिश से प्रभावित मैच को भारत 18 रनों से हार गया
मालूम हो कि टी20 के पहले ही मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को करारी मात दे डाली है। दरअसल बारिश से ये मैच प्रभावित हो गया था और इस वजह से 18 रनों से इंडिया की महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ गया। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर्स में 7 विकेट गंवा कर 177 रन बना पाए । बता दें फिर बारिश ने मैच में खलल डाल दिया । जिसके बाद में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को 8.4 ओवरों पर 73 रन बनाने थे। तब टीम ने 3 विकेट पर 54 ही रन बना पाए व 18 रनों से मैच हार बैठी। इस बीच मैच में भारतीय टीम की हरलीन देओल ने एक गजब कारनामा कर दिखाया।
ये भी पढ़े :-55 साल बाद खिताब जीत सकता है इंग्लैंड, इटली को 53 वर्षों से था इंतजार
हरलीन देओल ने हवा में लपक के पकड़ा बाउंड्री लाइन कैच
इस मैच में भारतीय टीम भले ही हारी हो पर हरलीन देओल ने अपने एक कैच की बदौलत काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उनके इस बेहतरीन कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं व शेयर भी कर रहे हैं। दरअसल हरलीन ने इंग्लैंड की ओर से बैटिंग के दौरान 19 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक अद्भुत कैच पकड़ा था। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर हवा में डाइव मारते हुए एमी जोन्स का कैच थाम लिया। उनके कैच का ये शानदार वीडियो अब लोग खूब शेयर कर रहे हैं। बता दें कि उनके इस कारनामे की तुलना रविंद्र जडेजा की फील्डिंग से की जाने लगी है। लोग कह रहे हैं कि उन्होंने अपने इस कैच की बदौलत रविंद्र जडेजा द्वारा की गई फील्डिंग को टक्कर दी है।
ऋषभ वर्मा