अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म ‘मुबारकां’ का दूसरा गाना ‘हवा हवा’ रिलीज हो गया है. अर्जुन ने खुद इसे ट्विटर पर जारी किया है. गाने में अर्जुन कपूर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज को अलग-अलग तरीकों से पटाते दिख रहे हैं, लेकिन इलियाना गाने में जमकर नखरे दिखा रही हैं. गाने में सड़कों पर नाच रहे अर्जुन चिल्ला चिल्ला कर इलियाना से कह रहे हैं कि ‘ब्वॉयफ्रेंड बना ले’, इसपर इलियाना कहती हैं, ‘किसी और को पटा ले..’. बता दें, पाकिस्तानी पॉप गायक हसन जहांगीर के गाने ‘हवा हवा’ को अनीस बज्मी ने अपनी फिल्म ‘मुबारकां’ में इस्तेमाल किया है, लेकिन नए अंदाज में. टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुए इस गाने को मीका सिंह और प्रकृति काकर ने गाया है, लिरिक्स कुमार की हैं.
फिल्म में अर्जुन कपूर को दोहरी भूमिका (करण और चरण) में नजर आएंगे, जिसमें से एक पगड़ी के साथ होगा और अन्य पगड़ी के बिना होगा. इलियाना डिक्रूज के अलावा अथिया शेट्टी और अनिल कपूर फिल्म में अहम भूमिका में दिखेंगे. असल जिंदगी में चाचा-भतीजे अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली है. कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.