एचडीएफसी बैंक सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बड़े स्तर पर अपनी ऐप को अपडेट कर रहा है। इसके लिए बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिया है। इस मैसेज में बैंक की तरफ से यह बताया गया है कि अगर ग्राहकों ने 2 अगस्त तक अपना एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप अपडेट नहीं किया तो 3 अगस्त से उनके फोन में पुरानी ऐप को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक ने यूजर्स को भेजा मैसेज:
गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जब आप इस एप को डाउनलोड करेंगे तो यूजर्स को What’s New सेक्शन में यह अलर्ट दिखाई देगा कि अगर आप ऐप को सुविधापूर्वक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 2 अगस्त तक ऐप को अपडेट कर दें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो 3 अगस्त से पुरानी ऐप काम करना बंद कर देगी। एचडीएफसी बैंक ने अपडेटेड ऐप में कई नए फीचर एड किए गए हैं। ऑनलाइन लेने-देन के मुताबिक इसे सुरक्षित बनाने पर बैंक ने ज्यादा ध्यान दिया है।
इसके अलावा बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर भी ऐप अपडेट करने की सलाह दी है। बैंक ग्राहको क निम्न मैसेज भेज रहा है।