शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता शानदार रहा है. BSE की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,76,014.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली. मार्केट कैप के लिहाज से सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी बैंक को मिला है.
दरअसल, शुक्रवार को समाप्त हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एचडीएफसी (HDFC), आईटीसी (ITC), कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में कमी देखने को मिली.
HDFC बैंक को बड़ा फायदा
HDFC Bank का मार्केट कैप 61,612.11 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,21,660.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI Bank का मार्केट कैप 26,487.04 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,15,029.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC का बाजार पूंजीकरण 24,733.64 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,87,407.32 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर-1 पर बरकरार
वहीं मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 21,300.4 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,28,849.39 करोड रुपये हो गया. भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 22,149.56 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,01,364.99 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से बीते हफ्ते में 17,786.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कंपनी का बाजार मूल्यांकन घटकर 7,39,801.41 करोड़ रुपये पर रह गया.
अगर टॉप-10 की बात करें तो मार्केट कैप के हिसाब से अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर है. उसके बाद TCS, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक है.