Health Tips: सर्दी ने इस फल का करें सेवन, जानिए इसके 10 बेहतरीन फायदें!

लखनऊ: सर्दी के मौसम में कई फल बाजार में देखने को मिलते हैं। इस फलों में एक ऐसा भी फल है जो लोगों के घरों में भी पैदा होता है। जी हां हम बात कर रहे हैं अमरूद की। अमरूद खाने में स्वादिष्ट होता ही है सेहत के लिहाज से भी उतना ही उपयोगी होता है। अमरूद विटामिन सी का खजाना है। अमरूद में मौजूद विटामिन और खनिज शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। ठंड में अमरूद खाने के कई फायदे हैं। चालिए हम आपको उन फायदों के बारे में बताते हैं।

1 अमरूद मैग्नीज का बहुत बढिय़ा स्रोत है जो हमारे शरीर को दूसरे भोजन से मिलने वाले महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को ग्रहण करने में मदद करता है। अमरूद में मौजूद पोटैशियम रक्त चाप के स्तर को सामान्य बनाए रखता है। दिल और मांसपेशियों को दुरुस्त रखकर उन्हें कई बीमारियों से बचाता है।

2- अमरूद में 80 फीसदी पानी होता जो त्वचा की नमी बरकरार रखता है। इसके अलावाए आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अमरूद में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है। डायबिटिज के रोगियों के लिए यह बहुत लाभकारी होता है।

3- अमरूद का नियमित सेवन करने से सर्दी जुकाम जैसी सामान्य बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है। अमरूद में मौजूद विटामिन ए और ई आंखों, बालों और त्वचा को पोषण देता है।

4- अमरूद में पाया जाने वाला लाइकोपीन नामक पोषक तत्व शरीर को कैंसर और ट्यूमर के खतरे से बचाने में मददगार होते हैं। अमरूद में बीटा कैरोटीन होता है जो शरीर को त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाता है।

5- अमरूद को इसके बीजों के साथ खाना बहुत लाभदायक होता है जिसके कारण पेट साफ रहता है। अमरूद मेटाबॉलिज्म को सही रखता है जिससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है।

6- अमरूद खाने में स्वादिष्ट तो होता ही है। यह वजन घटाने में भी मददगार है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है और फाइबर ज्यादा होता है। एक अमरूद में 112 कैलोरी होती है जिससे बहुत देर तक भूख नहीं लगती। इसका नियमित सेवन करने से वजन कम होता है और पाचन शक्ति बढ़ती है।

7- अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो अमरूद की कोमल पत्तयिों को चबाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसकी पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल क्षमता होती है जिसको चबाने से दांतों का दर्द भी कम हो जाता है।

8- अमरूद त्वचा की डैमेजे सेल की मरम्मत करके उन्हें स्वस्थ बनाए रखता है जिससे झुर्रियां या झाइयां भी नहीं पड़तींण् अमरूद की पत्तयिों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे और सूजन कम हो जाती है।

9- अमरूद दांतों और मसूढ़ों को मजबूत बनाता हैण् अमरूद की पत्तियां चबाने से मुंह के छाले में राहत मिलती है। अमरूद का रस घाव को जल्दी भरने का काम करता है।

10- अमरूद में विटामिन बी3 और बीबी6 पाया जाता है जिसे नाइसिन और पाइरोडॉक्सिन के नाम से जाना जाता है। ये तत्व मस्तिष्क में रक्त के संचार को बढ़ाने में मदद करते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com