लखनऊ: तीन दिनों से यूपी के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश में जन-जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। यूपी में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह बारिश की वजह से अब तक कुल 85 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 84 लोग घायल हो चुके हैं।

प्रशासनिक जानकारी के मुताबिकए करीब 500 घरों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही सैकड़ों पशुधन की भी मौत हुई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वाराणसी में गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ तहसीलों के एसडीएम को निरीक्षण करने का आदेश दिया है राहत और बचाव कार्यों के लिए 48 नावों को रिजर्व रखा गया है।

केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह तक जल स्तर 65.83 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। घाट के किनारे बने कई मंदिर डूब चुके हैं। काशी में चौबीस घण्टे में 01.06 मीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कोटा बैराज से रविवार को पानी छोड़ा गया हैए जिसकी वजह से गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ा है।
मौसम विभाग ने बागपत, सहानपुर, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, महारजगंज, देवारिया और वाराणसी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बिजनौर के नजीबाबाद में 106 मिमी बारिश हुई है जबकि हरदोई में 59 मिमी, सुल्तानपुर में 44 मिमी, बनारस में 42.6 मिमीए अलीगढ़ में 27 मिमी बारिश हुई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features