ब्यूटी: हर कोई चाहता है कि उसकी खूबसूरती बरकरार रहे लेकिन उम्र बढ़ने के साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। त्वचा पर पड़े हुए दाग धब्बे बहुत ही खराब लगते है। इनसे छुटकारा पाने के लिए औरतें काफी कुछ ट्राई करती है लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता। आप चाहें तो नैचुरल तरीके से भी खुद को लंबे समय तक जवां रख सकती है। आप घर पर ही कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैंं जिससे कुछ ही दिनों में चेहरे और शरीर के दाग-धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है परंतु आप धूप में निकलने से पहले अपनी त्वचा को ढक कर निकलें।
सेहत के लिए खतरा हैं बाथरूम में रखीं ये 6 चीजें, संभल कर करें इस्तेमाल
सामग्री
– 5 बादाम
– 100 मि.ली रोज वाॅटर
– 1 टेबल स्पून संदल पाउडर
बनाने की विधि
1.सबसे पहले बादामों को भिगोकर रखें और फिर इन्हें छीलकर पीस लें।
2.अब इसमें रोज वाॅटर और संदल पाउडर को अच्छे से मिक्स करें।
3.आप इस मिक्सचर को बाॅटल में भरकर शेक कर लें, जब तक ये गाढ़ा न हो जाए।
4.गहरे दागों के लिए आप इसको एक घंटे के लिए लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें।