हीरो कंपनी की ओर से पिछले दिनों एक बाइक लांच की है। यह बाइक पिछली बाइक पैशन का ही आगे का वर्जन है। हीरो की पैशन बाइक काफी लोकप्रिय बाइक में से एक रही है। अब जो बाइक हीरो ला ही है वह ब्लू बैकलाइट के साथ होगी। साथ ही इसमें पावर भी होगी। ब्लूटूथ कनेक्शन भी मिलेगा बाइक में। आइए जानते हैं इसकी खासियत।
बिना शोर मचाए हो गई लांच
हीरो मोटोकार्प कंपनी की ओर से पैशन बाइक का ही दूसरा वर्जन लाया गया है। इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हैंडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्शन के अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और काफी कुछ होगा। इसमें कई फीचर भी मिलेंगे। बाइक का नाम पैशन एक्सटीईसी है। यह सुरक्षा के साथ स्टाइल और कनेक्टिविटी और आराम भी देगा। इसमें क्रोमेड 3डी पैशन की ब्रांडिंग है।
क्या है खासियत
अगर बाइक में खासियत और फीचर की बात करते हैं तो यह ब्लू बैक लाइट के साथ आ रही है जो नया नया कलस्टर है। साथ में एसएमएस अलर्ट और फोन बैटरी चेक करने को मिलेगा। रियल टाइम माइलेज ौर शेड्यूल रिमाइंडर सर्विस के साथ ही लो फ्लूय इंडिकेटर मिलेगा। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट होगा। यह आपको 74 हजार 540 से लेकर 78 990 रुपए एक्सशोरूम दाम में मिलेगा। इसमें 110सीसी के साथ सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, एफआई इंजन भी मिलेगा। इसका इंजन काफी अच्छा बताया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि यह युवाओं को ज्यादा उत्साहित करेगा।
GB Singh