एचएमडी ग्लोबल जल्द भारत में HMD Fusion स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। यह फोन सेल्फ रिपेयरेबिलिटी सपोर्ट करता है। कंपनी ग्लोबल मार्केट में पहले ही इसे लॉन्च कर चुकी है। एचएमडी का यह फोन 8 जीबी तक की रैम और क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। एचएमडी का यह फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
एचएमडी ग्लोबल ने सितंबर 2024 में HMD Fusion स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन, कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया है। इस स्मार्टफोन के इंडिया वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल वर्जन जैसी ही होंगी। इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसे क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम, 108 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही एचएमडी का यह फोन सेल्फ रिपेयरेबिलिटी सपोर्ट करता है। यानी छोटी-मोटी गड़बड़ी या फिर बैटरी रिप्लेसमेंट जैसे काम के लिए यूजर्स को कस्टमर सेंटर नहीं जाना होगा।
HMD Fusion इंडिया लॉन्च
HMD Fusion स्मार्टफोन को कंपनी ने Amazon पर टीज करना शुरू कर दिया है। अमेजन पर इस अपकमिंग फोन के लिए माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इसमें एक्सपीरियंस फ्यूजन टैगलाइन लिखा हुआ है। इस टैगलाइन से कन्फर्म होता है कि कंपनी भारत में HMD Fusion फोन को लॉन्च करेगी। एचएमडी का यह फोन भारत में अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
HMD Fusion की खूबियां
HMD Fusion स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1,612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz है। एचएमडी के इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ उतारा गया है। इस फोन को भारत में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही एचएमडी का यह फोन 1TB तक का microSD कार्ड सपोर्ट करेगा। फोन को Android 14 के साथ रिलीज किया जाएगा।
कैमरा स्पेक्स की बात करें तो HMD Fusion में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
सेल्फ रिपेयरेबिलिटी सपोर्ट
HMD का यह अपकमिंग स्मार्टफोन सेल्फ रिपेयरेबिलिटी सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन के साथ कंपनी iFixit किट ऑफर करेगी। यानी यूजर्स बैटरी रिप्लेसमेंट और दूसरी छोटी-मोटी गड़बड़ियां खुद ही फिक्स कर पाएंगे। इसके साथ ही HMD Fusion स्मार्टफोन इंटरचार्जेबल कवर सपोर्ट करेगा। कंपनी ने इसे स्मार्ट आउटफिट नाम दिया है। ये कवर अलग-अलग फंशनैलिटी जैसे कैमरा रिंग लाइट ऑफर करते हैं।