Holi Shayari in Hindi – होली के दिन हर कोई गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे के गले लग जाता है। यहां तक की एक दूसरे को शुभकामनाओं से भरे संदेश भेजता है। इस होली अगर आप किसी अपने को खास अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यह शायरियां आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है। 
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हमसे तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के
मुंह पर नकाब-ए-ज़र्द हर इक ज़ुल्फ पर गुलाल
होली की शाम ही तो सहर है बसंत की
मुहय्या सब है अब अस्बाब-ए-होली
उठो यारों भरो रंगों से झोली
बाज़ार, गली और कूचों में ग़ुल शोर मचाया होली ने
दिल शाद किया और मोह लिया ये जौबन पाया होली ने
कहीं पड़े न मोहब्बत की मार होली में
अदा से प्रेम करो दिल से प्यार होली में
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features