Holidays: यूपी के स्कूलों में घटा दी गई 13 छुट्टियां, अब रह गयीं 126 !

लखनऊ: इस बार स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र में 13 दिनों की छुट्टियां खत्म कर दी गयी है। महापुरुषों की जयंती पर होने वाली छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह की ओर से नए सत्र का शैक्षिक कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया गया।


इस वर्ष अवकाश, रविवार और ग्रीष्मावकाश मिलाकर कुल 126 दिन अवकाश रहेगा। जबकि पिछले वर्षो में यह छुट्टियां 139 दिन रहती थी। ऐसे में सरकारी, सहायता प्राप्त व प्राइवेट स्कूलों में इस बार छुट्टियां कम होगी।डीआइओएस ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र 2018 में अवकाश, रविवार व ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलाकर कुल छुट्टियां 126 दिनों की होंगी।

वहीं शिक्षण कार्य व कार्य दिवस 217 दिनों के होंगे तथा 22 दिन बोर्ड परीक्षा के होंगे। उधर नए सत्र के शैक्षिक कैलेंडर और पुराने वर्ष के शैक्षिक कैलेंडर की अगर तुलना की जाए तो पिछले वर्ष अवकाश, रविवार और ग्रीष्मावकाश मिलाकर कुल 139 छुट्टियां थी। वहीं शिक्षण कार्य व कार्य दिवस 204 दिनों के थे और 22 दिन बोर्ड परीक्षा के थे।

इस तरह कुल 365 दिनों का शैक्षिक कैलेंडर था। नए शैक्षिक सत्र 2018 से जो छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं उनमें जन नायक कपरूरी ठाकुर जयंती, संत रविदास जयंती, महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयंती, चंद्रशेखर जयंती, परशुराम जयंती, लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती, विश्वकर्मा पूजा, सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती, वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस व चौधरी चरण सिंह जयंती शामिल हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com