Olympic Silver Medal विजेता PV Sindhu रविवार को हुए Hong kong open के महिला एकल वर्ग के फाइनल में हार गईं। ताइवान की ताई जु यिंग ने सिंधु को सीधे सेटों में हरा दिया।

मुकाबला दो सेट ही चल सका। मैच के शुरुआत से ही जु यिंग सिंधु पर भारी नजर आ रही थी। ताई जु यिंग ने पहला सेट 21-17 से जीता तो वही दूसरा सेट में 21-15 से अपने नाम किया।
रियो ओलिंपिक के बाद पीवी सिंधु का ये तीसरा टूर्नामेंट था। डेनमार्क ओपन को छोड़कर चाइना सुुपर सीरीज और हांगकांग ओपन दोनों में ही सिंधु ने गजब का खेल दिखाया।
रियो रजत पदक विजेता सिंधु ने 20 नवंबर को अपना पहला सुपर सीरीज खिताब चाइना ओपन जीत कर इतिहास रचा था। अब वो हांगकांग ओपन के फाइनल तक पहुंचीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features