Horror Thrill- ‘चटनी’: डर का नया स्वाद जो बिल्कुल आपके घर के भीतर ही है tosnews
दोस्तों अक्सर हम लोगों का वो चेहरा देख पाते हैं, जो वो हमे दिखाना चाहते हैं. पर क्या हो अगर उनका कोई ऐसा चेहरा भी हो, जिसको देखकर हमारी रूह कॉप जाएं? तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी Indian short film चटनी’ लेकर आई हूं, जो सन 2016 में रिलीज हुई थी. ये एक साइकोलॉजीकल थ्रिलर मूवी थी. जो किसी भी हॉलीवुड मूवी को टक्कर दे सकती है. जिसे देखने के बाद आप भी डर के मारे काप जाएंगे. #tosnews
Tisca Chopra की उम्दा अदाकारी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। आप को याद आएगाा किसी को देखकर ये नहीं बता सकते के उसके मन में कौन सा शैतान छिपा है. ये फिल्म एक one woman show था. जिसकी प्रोडूसर, राइटर और एक्टर Tisca Chopra ही हैं. #tosnews
आपने अभी तक बहुत सी शोर्ट फिल्म देखी होगी, लेकिन एक बार चटनी देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. Tisca Chopraकी शॉर्ट film ‘चटनी’ आज भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रही है. इस film मेंTisca Chopra दिखने और बातचीत करने में बहुत ही भोंदू लग रहीं हैं. लेकिन इस सीधे-साधे और भोंदू चेहरे के पीछे और शातिर और तेज दिमाग भी छिपा है. सिर्फ 16 मिनट और कुछ सेकंड की इस फिल्म को आपको टीवी से बांधे न रखें तो कहना. #tosnews
कहानी- #tosnews
फिल्म ‘चटनी’ की कहानी की शुरुआत एक पार्टी से शुरू होती है. जहां सीधी-साधी Tisca Chopra का मजाक कुछ औरतें उड़ा रही हैं. उसी ग्रुप में से एक औरत की नजर टिस्का के हस्बैंड पर है जो मौका पाते ही Tisca Chopra के पति के पास फ़्लर्ट करने पहुंच जाती है. ये स्टोरी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर बेस्ड है. पार्टी में जो हुआ वो सब कुछ जानकर भी Tisca Chopra उस औरत को अपने घर चाय के लिए बुलाती है. #tosnews
अगले ही दिन वो औरत Tisca Chopra के घर आती है. टिस्का उसे पकौड़े व चटनी खिलाती है. बातों ही बातों में चटनी के स्वाद पर टिस्का बोलती है कि इसके लिए धनिया, पुदीना, इमली, मिर्च, नींबू घर का होना चाहिए, बाजार का नहीं. #tosnews
बातें आगे बढती हैं और फिर टिस्का एक कहानी सुनाती है जिसे सुनकर दूसरी औरत के होश उड़ जाते हैं. ये मैं नहीं बताउंगी इसके लिए आपको फिल्म को देखना होगा. वैसे इस कहानी को सुनकर आप भी डर जाएंगे. #tosnews
मुझे यकीन है की इस फिल्म की पूरी कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी. कहानी के अंत में जो हुआ उसको आप इमेजिन भी नहीं कर सकते हैं. वैसे इस फिल्म का नाम चटनी क्यों रखा गया और इसका उस कहानी से क्या कनेक्शन है जो Tisca Chopra उस औरत को सुनती है.
इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी. #tosnews पर
By: कविता सक्सेना श्रीवास्तव