मुम्बई: बालीवुड में आज कल स्टार किड्स की धूम मची हुई है। एक्टर सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान लेकर तमाम एक्टर व एक्टर्स के बेटे-बेटियां सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं। अब इस लिस्ट में संजय दत्त की बड़ी बेटी ने भी एक धमाकेदार एंट्री की है। यूं तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं लेकिन इस बार उनकी एक बोल्ड तस्वीर धूम मचा रही है।

मशहूर एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने अपनी एक हॉट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उनकी इस बोल्ड फोटो को दस हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। इस तस्वीर में त्रिशाला शियर लेसी क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक प्लाजो पैंट्स में नजर आ रही हैं। त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं।
आपको बता दें कि जब संजय ने मान्यता से शादी की थी तो त्रिशाला इस शादी से खुश नहीं थी। हालांकि अब दोनों की एक साथ कुछ तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि इनके बीच सब कुछ ठीक है। त्रिशाला ने न्यूयॉर्क से लॉ में ग्रेजुएशन पास की है लेकिन उनकी दिलचस्पी मॉडलिंग और फैशन में है।
खबर है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। साल 2014 में त्रिशाला ने अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन शुरू की थी। वहीं पिता संजय दत्त नहीं चाहते कि त्रिशाला फिल्मों में काम करें। उनका कहना है कि त्रिशाला फैशन डिजाइनिंग में अच्छा काम कर रही हैं। ये ग्लैमर की दुनिया है। यहां पर काम करना आसान नहीं है। उन्होंने ये भी कहा था कि संजय ने त्रिशाला की पढ़ाई के लिए बहुत पैसे और एनर्जी खर्च की है इसलिए वो चाहते हैं कि बेटी पढ़ाई की तरफ ही ध्यान दें।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					