गूगल की ओर से जीमेल की सेवा का लाभ उठाने वालों को सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती है जब उनकी दी गई सीमित स्टोरेज क्षमता भरने लगती है और मेल बाउंस होने लगते हैं। इससे बचने के लिए लोगों को अपने मेल डिलीट करने होते हैं। लेकिन यह काम जितना बोझिल है उतना ही संवेदनशील भी, क्योंकि कई मेल ऐसे होते हैं जिनको सुरक्षित रखना जरूरी है। ऐसे में सभी को डिलीट नहीं कर सकते। लेकिन जीमेल में ही एक ऐसी ट्रिक है जिससे लोग अपने मेल से बेकार के मेल को ट्रिक कर सकते हैं वो भी बिना अपना समय दिए। जानिए कैसे।
परेशान कर रहे हैं बेकार के मेल
जीमेल को अभी तक का सबसे लोकप्रिय ईमेल एड्रेस बताया जाता है। यह एक ऐसा मंच है जिसको लोग बेझिझक उपयोग करते हैं। लेकिन आपको अपने स्टोरेज क्षमता को भी बचाए रखना है ताकि आपके जरूरी मेल बाउंस न हो। इसके लिए आपको इनको फीचर देखने होंगे। सबसे पहले तो काम के मेल के साथ बेकार के मेल के लिए स्पैम मेल में जगह होनी चाहिए। लेकिन स्पैम मेल को भी साफ करने के लिए समय चाहिए होता है। ऐसे में आपको गूगल की ये फीचर का उपयोग करके अपने स्पैम मेल को तुरंत बिना समय दिए ही खाली कर देना चाहिए।
अपने आप डिलीट होंगे फालतू मेल
अनचाहे मेल को अपने आप हटाने के लिए आपको यह प्रक्रिया जाननी होगी। यह जीमेल में फीचर दिया जाता है। इससे अपने आप सारे मेल डिलीट हो जाएंगे जो स्पैम में होंगे। जीमेल में एक फिल्टर्स फॉर आटो डिलीशन फीचर है जिसका उपयोग करना होगा। आपको जीमेल अकाउंट खोलना होगा और उसमें आपको फिल्टर का विकल्प सर्च बार में दिखेगा। अगर न मिले तो आप सेटिंग में जाएं और यहां फिल्टर्स और ब्लाक्ड एड्रेस में जाएं और यहां एक टैब देखते ही आपको क्रीएट फिल्टर पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके आप फिल्टर के विकल्प को क्लिक करेंगे तो ऊपर फ्राम में आपको कुछ इमेल एड्रेस और नाम लिखना होगा जिससे आप परेशाान हैं। फिर वो मेल सेलेक्ट हो जाएंगे और दोबारा से आपके पास नहीं आएंगे। आते ही डिलीट होंगे।
GB Singh