मोटरबाइक चोरी होने की घटनाएं आजकल आम हो गई है। जितने भी जतन कर लें बाइक चोरी होने से रोक पाना मुश्किल हो रहा है। नई तकनीक और हथकंडों से अपराधियों का अपराध बढ़ रहा है। लेकिन कुछ ऐसी तकनीक है जिससे आप काफी हद तक अपने दो पहिया वाहन को चोरी होने से बचा सकते हैं। कैसे करें यह, आइए जानते हैं।
300 रुपए में करें जुगाड़
दो पहिया वाहन को चोरी से बचाने के लिए आप यह जुगाड़ कर सकते हैं। इसके लिए आप 300 रुपए खर्च कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप घर के बाहर अपने वाहन को ले जाते हैं तो पार्किंग की समस्या है। अगर पार्किंग नहीं मिली तो वाहन के चोरी होने का डर बना रहता है। ऐसे में बाइक को सुरक्षित कैसे रखें यह समझना जरूरी है। 300 रुपए के इस उपकरण से आप अपनी बाइक को सुरक्षित रख सकते हैं।
यह है कुछ उपाय
रेसफार हेवी ड्यूटी डाइस ब्रेक लॉक फार बाइक की ओर से स्टील का 7एमएम का पिन पहिया लॉक मिलेगा। इससे आप अपनी बाइक को चोरों से बचा सकते हैं। यह आपको ईकामर्स वेबसाइट पर 275 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। यह 150 ग्राम का है और यह मोटरसाइकिल के अलावा अन्य तरह की कई बाइक में इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आटोनेस्ट यू टाइप बाइक एंटी थेफ्ट व्हील लॉक 749 रुपए का है। इसे आप ईकामर्स वेबसाइट पर 20 फीसद की छूट के बाद 599 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें आफर भी है। इसे हीरो की बाइक में उपयोग कर सकते हैं। टेकीपाइ 43121 ड्रिल्ड सिरन एंटी थेफ्ट व्हील लॉक की ओर से भी काफी महंगा उपकरण आता है। यह आपको साढ़े आठ हजार रुपए तक मिलता है। वैसे छूट के साथ यह साढ़े चार हजार रुपए में मिल जाएगा। यह भी आपको ईकामर्स वेबसाइट पर मिलेगा।
GB Singh