अब सड़कों पर आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही दिखेंगी। बसें चलने लगी हैं। दो पहिया और चार पहिया वाहन भी धीरे-धीरे बाजार में अपनी पकड़ बना रहे हैं। इसके अलावा टैक्सी भी अब ईंधन के बाद इलेक्ट्रिक पर आधारित चलने लगी हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में आसापास इसका ही माहौल दिखेगा। फिर आपको अपने इलेक्ट्रिक वाहन का खास ख्याल भी रखना होगा ताकि रास्ते में बंद न हो जाए और अगर खराब हो जाए तो क्या करें। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहतर उपाय।
बैटरी है सबसे अहम
इलेक्ट्रिक स्कूटर चला रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे आप अपने वाहन की लाइफ बढ़ा सकें और खुद भी मुसीबत से बच सकें। सबसे बड़ी समस्या अभी बैटरी चार्जिंग को लेकर है। बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन तो आ गए हैं लेकिन बैटरी चार्ज करने वाला सिस्टम अभी कम है। वैसे दिल्ली समेत अन्य महानगरों में इसके लिए तेजी से काम चल रहा है जिससे आप पेट्रोल की तरह कहीं भी अपना वाहन चार्ज करा सकते हैं और मिनटों में आपकी गाड़ी चार्ज हो जाएगा। इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है कि कैसे अभी बैटरी को संभालें।
कुछ जरूरी बातों का रखें ध्यान
सबसे जरूरी बात है कि आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओवरलोडिंग नहीं करनी है। यह पैट्रोल और डीजल की गाड़ी नहीं है कि यह ओवरलोडिंग सह लेगी। बल्कि इससे गाड़ी पर असर पड़ेगा और यह रेंज को कम कर सकता है। इसलिए स्कूटर पर दबाव न डालें। इससे बैटरी भी बचत होगी। आपको स्कूटर में हमेशा किसी को नहीं बैठाना है। इसके अलावा मौसम को भी देखना होगा। सर्दी और गर्मी में बिजली वाले वाहनों को लेकर दिक्कत की कम बात कही जा रही है लेकिन बरसात में खास ख्याल रखने की जरूरत है। इस मौसम में मेंटेन रखें वाहन। वाहन को हमेशा इको मोड में रखें। इसके अलावा सर्विसिंग कराते रहें।
GB Singh