शानदार रिजल्ट के लिए करें काम
आज हर काम के लिए कोई न कोई तकनीक है, जिसकी मदद से काम आसान हो जाता है। इंटरनेट ने यह काम और आसान कर दिया है। इसकी मदद से हम कई तरह के ऐप इस्तेमाल करते हैं और जीवन में कई तरह के कामों को करते हैं। लेकिन इसमें गूगल सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। वह सभी तरह के सवालों का जवाब देता है और जिज्ञासा भी शांत करता है। लेकिन कुछ तरीके अपनाकर आप अपनी सर्च क्षमता को और मजबूत कर सकते हैं। इससे आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
ये तरीके हैं अच्छे
अगर आपको किसी भी प्रकार के गाने को सर्च करना है तो उसके लिए गूगल पर उसकी लाइन लिखना होता है। लेकिन अगर लाइन लिखने से भी आपको गाना न मिल रहा हो तो कोट निशान का उपयोग करना चाहिए। ‘’ इस तरह के कोट निशान के अंदर गाने की लाइन लिखें तो आपको गाना मिलेगा। इसी तरह आप गूगल पर फिल्टर टैब का उपयोग करके भी ढूंढ सकते हैं। सर्च बार के नीचे आपको फिल्टर के विकल्प मिलते हैं। अगर आपको तस्वीर ढूंढनी है तो फोटो के कालम में भी जा सकते हैं। जगह के लिए नक्शे यानी मैप में जा सकते हैं। अगर आपको जवाब ्पनी किसी वेबसाइट से ढूंढना है तो उसमें वेबसाइट का नाम लिख दें। इससे भी सर्च इंजन ढूंढ लेगा। अगर आपको कुछ लाइन समझ न आ रहा हो और आप भूल गए हों तो आप लिखने के बाद भूलने वाली जगह पर स्टार के निशान का उपयोग कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल ढूंढनी हो तो आपको सर्च बार में फाइल का टाइप भी डाल दें। यह पीडीएफ है तो पीडीएफ और फोटो है तो फोटो। आपको आसानी से मिलेगा।