होली के पहले से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया और तापमान अभी से 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। ऐसे में लोगों के घरों में एसी और कूलर चलना शुरू हो गया है। लेकिन इस गर्मी में जहां लोगों को एसी और कूलर से राहत मिलेगी वहीं, बिजली का बिल भी काफी परेशान करेगा। ऐसे में गर्मी से बचने के साथ ही बिजली के बिल का भी ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं कि कैसे करके बिजली का बिल कम कर सकते हैं।

कैसे रखें ध्यान
गर्मी में एसी और कूलर अब चलना शुरू हो चुके हैं तो बिजली का बिल बढ़ना लाजमी है। कुछ राज्यों में जहां बिजली का बिल माफ है तो कहीं आधा। जबकि कुछ राज्यों में अभी भी बिजली का दाम लोगों की कमर तोड़ रहा है। ऐेसे में बिजली का बिल उनके लिए किसी मुश्किल से कम नहीं है। गर्मी में कैसे बिजली के बिल से निजात पाएं इसके लिए काफी ट्रिक आजमा सकते हैं।
बिल बचाने को क्या करें
बिजली का बिल बचाने के लिए आप पंखे की स्पीड को नियंत्रित कर सकते हैं। उसकी धूल साफ करें जिससे उसका भार कम हो जाए। हल्के गीले कपड़े से पंखे को साफ करें। एसी के लिए हमेशा 5 स्टार वाले एसी ही खरीदना चाहिए ताकि बिजली का बिल कम आए। छत वाले पंखे और टेबल पंखे का इस्तेमाल करना चाहिए जबकि एसी कम से कम उपयोग करना चाहिए। एसी 25 से 26 के बीच चलाएं। फ्रिज के ऊपर ऐसी कोई चीज न रखें जो बिजली से चलता है। सूरज की रोशनीसे दूर रखें। फोन और चार्जर भी फ्रिज में रखें। सोलर पैनर भी लगा सकते हैं। आजकल कई तरह के सोलर पैनल कम दाम में अच्छे मिलते हैं। बल्ब भी बदल सकते हैं। सारे सीएफएल लगाएं। इससे बिजली का बिल कम आएगा।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features