दुनिया की जानी-मानी मोबाइल निर्माता कंपनी HTC अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन BrilliantU लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 2 नवंबर को कम से कम एक यू ब्रांड का प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
अगर अपने स्मार्टफोन में करेंगे ये काम, तो गूगल देगा 65 हजार रुपए का इनाम
जानकारी के अनुसार, HTC यू ब्रांड वाले दो स्मार्टफोन पर बहुत लंबे समय से काम कर रही है। इनमें HTC यू11 स्मार्टफोन और इसका अपग्रेड वेरिएंट HTC यू11प्लस है। इसके साथ ही एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन HTC यू11 लाइफ भी लॉन्च किया जा सकता है।
ये फोन कैसा होगा इसके बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन एचटीसी यू11 प्लस की तस्वीरों और स्पेसिफिकेशन के बारे में ऑनलाइन जानकारी लीक हुईं हैं। जानकारी के अनुसार, पता चला है कि ये स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन से थोड़ा ज्यादा मोटा होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी देगी, जिसकी वजह से इस स्मार्टफोन की मोटाई 9.1 मिमी होगी।
एचटीसी यू11 प्लस की डिस्प्ले के डाइमेंशन और एचटीसी यू11 के 5.5 इंच की डिस्प्ले के मुकाबले थोड़े बदलाव हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, एचटीसी यू11 प्लस में 5.99 इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440 x 2880 पिक्सल होगा। जानकारी के अनुसार, एचटीसी यू11 प्लस में 4 जीबी रैम, एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो होगा। इसके साथ ही, एचटीसी यू11 का एक 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट भी लॉन्च होगा।
आपको बता दें कि एचटीसी यू11 लाइफ में 5.2 इंच डिस्प्ले होगी, एक स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और फ्रंट व रियर पर एक 16 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। एचटीसी यू11 लाइफ को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 26000 रुपये हो सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features