स्मार्टफोन मार्केट में कई कंपनियां आए अपने नए डिवाइसेज लॉन्च कर रही हैं और यूजर्स के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC भी एक बार फिर से अपनी साख मजबूत करने की तैयारी कर रही है और इसीलिए कंपनी नया स्मार्टफोन HTC Desire 20 Pro बाजार में उतारने वाली है। अब तक इस स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन 16 जून को लॉन्च किया जाएगा।
HTC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए स्पष्ट किया है कि वह 16 जून का इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन HTC Desire 20 Pro को बाजार में उतारेगी। पोस्टर के अलावा कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। खास बात है कि यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें एंड्राइड 10 ओएस प्री-इंस्टॉल्ड होगा।
हालांकि HTC Desire 20 Pro के फीचर्स को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले दिनों ये स्मार्टफोन Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। जहां इस स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 312 प्वाइंट्स और मल्टी कोर स्कोर में 1,367 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं। यह स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ बाजार में दस्तक देगा। इसके अलावा यह फोन ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट, वाई-फाई एलायंस और गूगल प्ले कंसोल पर भी स्पॉट किया जा चुका है।