स्मार्टवाच की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब बड़ी से बड़ी कंपनियां इसे लांच कर रही हैं। साधारण सी एनालॉग वाच के अलावा अब स्मार्टवाच को कैजुअल या फिर किसी भी स्पोर्ट के समय पहना जा सकता है जो इसकी सबसे बड़ी खूबी है। स्वीमिंग और क्रिकेट खेलने के अलावा दौड़ने और जिम करते समय जब लोग अपने हाथों से घड़ी उतारते हैं तो अब स्मार्टवाच आने से इसे पहनकर रखते हैं और ट्रैक करते हैं। तमाम सुविधाओं के चलते कई कंपनियों ने अपनी स्मार्टवाच बाजार में उतारी है। अब चीन की बड़ी कंपनी हुवावे भी स्मार्टवाच लेकर आ रही है। यह कई खासियत से युक्त है। आइए जानते हैं इसके बारे मेंं।
इसी महीने होगी पेश
चीनी कंपनी हुवावे मोबाइल नेटवर्क और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली बड़ी कंपनी है। इसकी स्मार्टवाच इसी माह के अंत तक बाजार में आ सकती है। हुवावे वाच डी के नाम से यह स्मार्टवाच लोगों को मिल सकेगी। इसमें कई तरह की खूबियां बताई जा रही है। हुवावे की वाच डी में स्कवैरिश डायल और काफी बड़ी स्क्रीन को दिखाया जा रहा है जो लोगों को पसंद आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यह 23 दिसंबर तक बाजार में आ सकती है ताकि क्रिसमस से पहले लोगों में इसके प्रति उत्सुकता दिखे।
क्या है खास बातें
हुवावे वाच डी में कई चीजें खास हैं जो अन्य स्मार्टवाच से इसे अलग बनाता है। जानकारी के मुताबिक, इसमें ब्लड प्रेशर की निगरानी और ईसीजी जांच की भी सहूलियत दी गई है। इन दोनों ही चीजों की नाप के लिए लोगों को अस्पताल तक दौड़ लगानी पड़ती है। यह काफी उन्नत किस्म का ट्रैकिंग वाच बताया जा रहा है। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार इसे काफी सटीक बताया जा रहा है जो अच्छा है। इसे चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन ने प्रमाणपत्र भी दिया है। इसके अलावा इसमें हारमोनीओएस सिस्टम को चलाने के लिए, हुवावे हेल्थ ऐप, कई स्पोर्ट्स ट्रैकिंग सुविधा व अन्य फीचर भी मिलेंगे। अभी इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह कब तक भारत में लांच होगी यह भी नहीं बताया गया है।
GB Singh