हुवावे मेट 20 को लेकर कई डिटेल्स इस महीने की शुरुआत में ही लीक हो चुकी हैं। अब समय है की हुवावे मेट 20 लाइट के बारे में भी थोड़ा जान लिया जाए। हुवावे मेट 20 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन आ चुकी हैं। माना जा रहा है की यह नया स्मार्टफोन लगभग 28000 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए मेट 20 लाइट की कीमत से कम है। हालांकि, पिछले साल से अलग इस बार मेट 20 लाइट Notch डिजाइन के साथ आ सकता है।
कहा जा रहा है की फोन ओक्टा-कोर HiSilicon 710 SoC के साथ आ सकता है। इससे फोन की परफॉरमेंस में इजाफा होगा। हुवावे मेट 20 लाइट अगस्त के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 400 डॉलर के करीब हो सकती है। हैंडसेट में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, एलसीडी पैनल और HiSilicon किरिन 710 SoC के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज होने की संभावना है। अभी यह साफ नहीं है की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा या नहीं।
कैमरा: हैंडसेट में 4 कैमरा दिए जा सकते हैं। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। इसके ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में 20MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर हो सकता है। फ्रंट में 24MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। माना जा रहा है की मेट 20 लाइट में 4G LTE सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई और कनेक्टिविटी के मामले में ब्लूटूथ v4.2 दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 3650 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
इन फोन्स से होगी टक्कर:
सैमसंग गैलेक्सी A8+ (2018)
गैलेक्सी A8 (2018) में 6 इंच स्क्रीन दी गई है। सैमसंग की यह पहली डिवाइज है जो लेटेस्ट गियर वीआर को सपोर्ट करती है। यह फोन दो वैरिएंट में आता है – 4GB रैम/32GB स्टोरेज और 6GB रैम/64GB स्टोरेज। फोन को पावर देने के लिए ओक्टा कोर (2.2GHz ड्यूल + 1.6GHz हेक्सा) प्रोसेसर मौजूद है। कैमरा की बात करें तो फोन में 16MP+8MP ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ 16MP का रियर कैमरा मौजूद है। हैंडसेट एंड्रॉइड 7.1 नॉगट पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए 3500 mAh की बैटरी दी गई है।
ओप्पो F7
ओप्पो F7 की स्क्रीन पर आईफोन 10 की तरह टॉप पर नॉच मौजूद है। इसके रियर पर ग्लॉसी फिनिश के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो F7 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसी के साथ 128GB मॉडल में 6GB रैम मौजूद है।
कैमरा: ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 25MP का सोनी IMX576 सेंसर फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI टेक्नोलॉजी 2.0 भी मौजूद है। कंपनी का दावा है की यह टेक्नोलॉजी 296 फेशियल फीचर्स पहचानता है। इससे स्मार्टफोन बेस्ट सेल्फी लेने में सक्षम होता है। कैमरे के लिए अलग से एचडीआर सोनी चिप भी दी गई है। फोन के रियर पर AI टेक्नोलॉजी के साथ 16MP का सेंसर दिया गया है। कैमरा में सीन रिकग्निशन कैपेबिलिटीज के साथ-साथ पोर्ट्रेट मोड आदि जैसे फीचर्स भी मौजूद है।
बैटरी: फोन को पावर देने का काम 3400 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी का दावा है की फोन 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 8.3 घंटे का गेम प्ले देता है।