हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड, (Hindustan Urvarak and Rasayan Limited, HURL) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके अनुसार, जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट, जूनियर लैब असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, क्वालिटी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। HURL की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 390 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hurlr22.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 मई को शुरू हुई थी और यह 24 मई, 2022 को समाप्त होगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि चूंकि अब आवेदन करने में बेहद कम समय बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अप्लाई कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर असिस्टेंट- 30, इंजीनियर असिस्टेंट 198, जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट- 102, जूनियर स्टोर असिस्टेंट 03, स्टोर असिस्टेंट 09, जूनियर लैब असिस्टेंट 18, जूनियर क्वालिटी असिस्टेंट 06, क्वालिटी असिस्टेंट 06।
हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड, (Hindustan Urvarak and Rasayan Limited, HURL) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को चेक करना होगा। इसके अलावा इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी।
ऐसे होगा सेलेक्शन
जूनियर इंजीनियर, स्टोर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर आधारित होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिल्ली के किसी एक केंद्र पर आयोजित की जाएगी। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।