ह्यूंडई की ओर से नई कार से परदा हटा दिया गया है। यह ट्यूसान कार है जो 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह कई खासियत समेटे हुए। दिल्ली में इस कार से परदा हटा तो लोगों ने भी इसमें दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया है। कार के साथ ही 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी है। आइए जानते हैं कि इस नई ह्यूंडई में कितना दम है।

ट्यूसान की है चर्चा
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की ओर से ट्यूसान को पेश कर दिया गया है। यह एकदम नई पीढ़ी की गाड़ी बताई जा रही है। ह्यूंडई एक कोरियाई निर्माता कंपनी है और अभी तक इसी ओर से कोई भी ज्यादा जानकारी नहीं आई है, लेकिन काफी चीजें बिक्री से पहले ही उपलब्ध हो गई है। ट्यूसान को इसी साल भारत में लाया जाएगा। इसकी डिजाइन की चर्चा काफी हो रही है और यह आगे और बढ़ेगी।
ट्यूसान की खासियत
ट्यूसान के परदा हटते ही काफी खासियत इसकी लोगों के सामने आ रही हैं। इसमें 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर है और पैनोरमिक सनरूफ है। साथ ही काफी अच्छी वेंटीलेटेड सीटें भी हैं। इसमें 360 डिग्री का कैमरा है और इलेक्ट्रानिक पार्किंग ब्रेक है। आटो डिमिंग आईआरवीएम और कीलेस एंट्री जैसे फीचर हैं। नई ट्यूसान में एडवांस ड्राइवर असिसटेंट सिस्टम भी मिल सकता है। इसके अलावा लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पाट मानिटर, क्रूज कंट्रोल, आटोनामस इमरजेंसी ब्रेकिंग के फीचर भी मिलेंगे। यह नई ट्यूसान में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों है। आटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। नई गाड़ी की कीमत 25 से 30 लाख रुपए तक में मिल जाएगी। इस गाड़ी की टक्कर जीप कंपास और फाक्सवेगन टिग्वान मिड एसयूवी से होगी।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features