गोरखपुर-बस्ती मंडल में बाढ़ को देखते हुए आईजी मोहित अग्रवाल ने जोन में अलर्ट जारी कर दिया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एक-एक कंपनी पुलिस की टीम लगाई गई है। टीम के 75 ट्रेंड गोताखोर नौ नावों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए मौजूद हैं। प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों की छह और नावें भी मदद में लगी हैं। बाढ़ की वजह से घर छोड़कर बंधों पर आए लोगों के घरों में चोरी रोकने के लिए पुलिस पिकेट लगाने का आदेश दिया गया है। कोई अराजक तत्व बांध तोड़ने जैसी घटना न करने पाए, इसे देखते हुए पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है।
हिरासत से छूटते ही अखिलेश ने BJP पर किया तीखा वार, दिया ये बड़ा बयान…
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस, जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमें काम कर रही हैं। पुलिस की एक टीम हर जिले में लगाई गई है जिसमें पीएसी के ट्रेंड जवान हैं। हर कंपनी में 75 जवान होते है जिनके पास स्ट्रीमर, रबर स्ट्रीमर के अलावा नावें उपलब्ध हैं। बाढ़ वाले इलाके के सभी पुलिस कप्तान को हिदायत दी गई है कि वह एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के संपर्क में रहे। जहां भी नाव की जरूरत हो वहां की स्थिति को देखते हुए डिमांड की जाए। वाराणसी और इलाहाबाद में नाव रिजर्व हैं पुलिस इसे अपने खर्च पर लाएगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ की दशा में पुलिस को चेतावनी जारी करने के साथ ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का आदेश दिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features