I.N.D.I.A गठबंधन के शीर्ष नेताओं की आज यानी शनिवार को अहम बैठक है। यह मीटिंग वर्चुअली होगी। बैठक में संगठन को मजबूत करने, सीट बंटवारो और अलायंस के संयोजक के चयन को लेकर चर्चाएं हो सकती है। लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बैठक में शामिल नहीं होगीं। मीटिंग की शुरुआत शनिवार को सुबह 11:30 बजे शुरू हो जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से विपक्षी गठबंधन के संयोजक की नियुक्ति पर होगी। सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार संयोजक बनना चाहते हैं। लेकिन टीएमसी इसका विरोध कर रही है। इससे पहले भी अलायंस की वर्चुअली बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी। लेकिन बात नहीं बन पाई।
टीएमसी के हवाले से खबर आ रही है कि बैठक की सूचना शुक्रवार को शाम में दी गई थी। लेकिन शनिवार को सीएम ममता बनर्जी का पहले से ही कार्यक्रम तय है। इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी। लेकिन पार्टी बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features