दिलचस्प सवालों से भरा लेख आपके सामने एक बार फिर से है आप जानते हैं कि आईएस में पूछे गए सवाल इतने दिलचस्प होते हैं कि उसका उत्तर हर कोई जानना चाहता है कुछ हमारे नॉलेज को बढ़ाते हैं। कुछ हमारे लॉजिक्स तथा सोचने समझने की क्षमता को बढ़ाते हैं एक सवाल इसी प्रकार का है जिसमें यह पूछा गया है कि आखिर वह कौन सी चीज है जिसका हम नाम लेते हैं तथा नाम लेते ही वह टूट जाती है यदि आप इस चीज के बारे में जानते हैं। तो नीचे कमेंट करके इसका उत्तर हमें अवश्य बताएं हम इसका उत्तर अपने लेख में अवश्य देंगे किंतु आप भी इसको थोड़ा सोचे फिर बिना उत्तर देखें जवाब देने की कोशिश करें तो हम आपके सामने आईएएस में पूछे जाने वाले कुछ सवाल आपके सामने लेकर आए हैं जो काफी दिलचस्प हैं हम आशा करते हैं आपको पसंद आएंगे।
सबाल :- भारत का संविधान कब लागू हुआ था ?
जबाब – भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया था और इसे हम सब गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है।
सबाल :- बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?
जबाब -अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।
सबाल :- बताओ किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?
जबाब -महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।
सबाल :-बताओ कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ भी कहलाता है?
जबाब – पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है।
सबाल :- बताओ किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी ?
जबाब -लॉर्ड डलहौजी ने।
सबाल :- बताओ श्रावणी मेला उतराखण्ड मे किस स्थान पर लगता है?
जबाब -जागेश्वर में श्रावणी मेला लगता है।
सबाल :- वह कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है ?
जबाब – खामोशी (Silence) ही एक ऐसी चीज़ है जिसका नाम लेते ही टूट जाती है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा और इसकी दरिया आपका दिमाग है आप ही तेज कार्य करने की ओर अग्रसर होगा हम आपकी रुचि के अनुसार आप तक और भी इस प्रकार के लेखन लाते रहेंगे धन्यवाद।