इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आरआरबी ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणाम जारी होते ही लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई, जबकि कुछ युवाओं को निराशा हाथ लगी है। ऑफिसर स्केल I, II और III के अलावा आरआरबी ऑफिस सहायक के लिए भी अस्थायी आवंटन परिणाम जारी किया गया है। आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आपको बता दें कि 31 जनवरी की शाम को ही रिजल्ट जारी कर दिया था। रिजल्ट 28 फरवरी तक वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रोविजनल एलॉटमेंट के तहत रीवर्स लिस्ट भी वेबसाइट पर 28 फरवरी तक आपके लिए मौजूद रहेगा।