ताजा मामला हाल ही में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यूएई की में खेली गई वनडे सीरीज में देखने को मिला। सीरीज के दौरान बुकिजों ने सरफराज अहमद से संपर्क करने की कोशिश की थी। इसके बाद सरफराज ने इस बात की जानकारी अपने क्रिकेट बोर्ड पीसीबी को दी थी।
पीसीबी ने इसकी शिकायत आईसीसी से की थी। शिकायत मिलने के बाद आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रीमर को बुकिजों ने अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ खेले गए टेस्ट सीरीज के समय संपर्क करने की कोशिश की थी। क्रीमर ने इसकी शिकायत अपने कोच और जिम्मबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेथ स्ट्रीक से की थी।