अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को साल 2017 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का ऐलान किया है। विराट कोहली को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी द्वारा घोषित साल 2017 की सर्वश्रेष्ठ वन-डे टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
ICC U-19 WC: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की विशाल जीत, जेसन राल्स्टन ने रचा इतिहास
कोहली ने पिछले साल टेस्ट में 6 दोहरे शतक जमाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया और टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचाकर बेहतर कप्तान होने का सबूत भी पेश किया।
यह पहला मौका है जब विराट कोहली का चयन आईसीसी की साल की टेस्ट टीम में हुआ। विराट के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि टेस्ट टीम में उनका पहली बार चयन हुआ और भी बतौर कप्तान। कोहली इस साल भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी की दोनों (टेस्ट, वन-डे) टीमों में सिलेक्ट हुए हैं।
विराट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर, दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी दोनों टीमों का हिस्सा बने। टेस्ट टीम में पिछले साल शामिल चार खिलाड़ी इस बार भी सिलेक्ट हुए हैं। इन खिलाड़ियों के नाम हैं- डेविड वॉर्नर, रविचंद्रन अश्विन, बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क हैं।
टेस्ट टीम में टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन खिलाड़ियों की जगह पक्की हुई है जबकि इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है।
आईसीसी की साल 2017 की टेस्ट टीम इस प्रकार है:
डीन एल्गर, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, बेन स्टोक्स, क्विंटन डी कॉक, रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, कागिसो रबाडा और जेम्स एंडरसन।