ICC चैंपियंस ट्रॉफी की सिकंदर है टीम इंडिया, ये आंकड़े हैं सबूत

ICC चैंपियंस ट्रॉफी की सिकंदर है टीम इंडिया, ये आंकड़े हैं सबूत

मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड रखती है. आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया ने आईसीसी के दूसरे बड़े टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. सर्वाधिक जीत मामले में भारतीय टीम दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम से काफी आगे है.ICC चैंपियंस ट्रॉफी की सिकंदर है टीम इंडिया, ये आंकड़े हैं सबूत

यह भी पढ़े: ENGvsSA: रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका ने 2 रन से हराया

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक जीत

1. भारत: मैच 24, जीत 15, हार 6, % 71.42

2. श्रीलंका: मैच 24, जीत 13, हार 9, % 59.09

3. वेस्टइंडीज: मैच 24, जीत 13, हार 10, % 56.25

(वेस्टइंडीज 2017 में हिस्सा नहीं ले रही है, क्योंकि वह रैंकिंग 8 शीर्ष टीमों में नहीं है)

4. ऑस्ट्रेलिया: मैच 21, जीत 12, हार 7, बेनतीजा 2, % 63.15

5. न्यूजीलैंड: मैच 21, जीत 12, हार 8, % 60.00

6. इंग्लैंड: मैच 21, जीत 11, हार 10, % 52.38

7. द. अफ्रीका : मैच 21, जीत 11, हार 9, टाई 1, % 54.76

8.पाकिस्तान: मैच 18, जीत 7, हार 11, % 38.88

9. बांग्लादेश: मैच 8, जीत 1, हार 7, % 12.50

-वर्ल्ड कप के बाद सबसे महत्वपूर्ण वनडे टूर्नामेंट की शुरुआत ‘आईसीसी नॉक आउट’ टूर्नामेंट के तौर पर 1998 में हुई.  उस साल विजेता टीम को विल्स इंटरनेशनल कप दिया गया.

-2002 में इसका नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी रखा गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 बार चैंपियन रह चुके हैं. इंग्लैंड की टीम इसे एक बार भी नहीं जीत पाई है.

-2009 से वही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होती हैं, जो टूर्नामेंट शुरू होने से छह महीने पहले की वनडे रैंकिंग में शीर्ष 8 में होती हैं.

कब-कब किसने जीती ट्रॉफी

1. विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश), 1998-99, द. अफ्रीका ने जीता

2. आईसीसी नॉकआउट (केन्या), 2000-01, न्यूजीलैंड ने जीता

3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका), 2002-03, भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता

4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(इंग्लैंड), 2004, वेस्टइंडीज विजेता

5. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (भारत), 2006-07, ऑस्ट्रेलिया विजेता

6. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (द. अफ्रीका), 2009-10, ऑस्ट्रेलिया विजेता

7. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड), 20013, भारत विजेता

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com