इन दिनों आईपीएल का खुमार पूरे देश पर चढ़ कर बोल रहा है। बता दें कि हाल ही में अश्वन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। मालूम हो कि अश्विन के इस फैसले के बाद कुछ ऐसा हुआ कि आईपीएल को अपने नियम तक बदलने पड़ गए। दरअसल अश्विन के फैसले के बाद आईपीएल के नियमों पर सवाल खड़े हो गए थे। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनकी हरकतों ने आईसीसी के नियम को भी बदलने पर मजबूर कर दिया था। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों की कुछ हरकतों के बार में।
अंडर आर्म बाॅल
आस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच पांच मैचों के मुकाबले की सीरीज हो रही थी। दोनों के बीच तीसरा मैच हो रहा था। न्यूजीलैंड को टाई करने के लिए छह रन चाहिए थे और ऐसे में एक गेंदबाज ने अंडर आर्म बाॅल फेंकी थी। ये नियम लीगल हुआ करता था। इस वजह से आस्ट्रेलिया को हारना भी पड़ा। ये वाक्या 1 फरवरी, 1981 का है।
बाउंसरों के नियम में बदलाव
पहले मैचों में तेज बाॅलर्स को एक ओवर में ही कई बाउंसर की छूट थी। एशेज सीरीज के बाद यानी की 1970 से लेकर 90 तक में बाउंसर बाॅलर्स के कई नियमों में बदलाव किए गए हैं।
एल्यूमीनियम के बैट का इस्तेमाल
एलयूमीनियम के बैट को इस्तेमाल को लेकर भी नियम बदले गए हैं। आस्ट्रेलिया के तेज बाॅलर डेनिस लिली एक बार मैदान में एल्यूमिनियम का बैट लेकर आ गए थे। इस बात को लेकर काफी कान्ट्रोवर्सी भी हुई थी।
ये भी पढ़ें-आईपीएल में छाई एक और मिस्ट्री गर्ल, जानें कौन हैं ये
ये भी पढ़ें-न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैमिश बेनेट ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का किया एलान
व्हाइट मान्सटर बैट
ये माामला तब हुआ था जब क्रिकेट इंटरनेशनल लेवल पर नहीं खेला गया था। उस वक्त क्रेस्टी और हेंबलटन नाम की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। उस वक्त थामस व्हाइट चौड़ा सा बल्ला लेकर मैदान पर उतर आए थे और आउट होने के नाम ही नहीं ले रहे थे। इसके बाद बल्ले के आकार को लेकर कई सारे नियमों में बदलाव किया गया है। इस तरह से कई बार खिलाड़ियों के वजह से गेम के नियम बदले पड़े हैं।
ऋषभ वर्मा