अनुकूल रॉय (20/4) और शुभम गिल (90*) व हार्विक देसाई (56) के धमाकेदार प्रदर्शनों की बदौलत टीम इंडिया ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का शाही अंत किया। टीम इंडिया ने शुक्रवार को माउंट मौन्गानुई स्टेडियम में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। पृथ्वी शॉ के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ग्रुप-बी के अपने तीनों मुकाबले जीतकर टॉप पर रही। टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया और फिर पीएनजी को 10 विकेट से मात दी।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ और टीम 48.1 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 21.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर्स हार्विक देसाई और शुभम गिल पूरे समय जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर हावी रहे। दोनों ने मैदान के चारों कोनों में शॉट्स घुमाए और विरोधी गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। गिल ज्यादा आक्रामक नजर आए और उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों में 14 चौको व एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन बनाए. वहीं हार्विक देसाई ने 73 गेंदों में 8 चौको व एक छक्के की मदद से नाबाद अर्धशतक जमाया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज शिवम मावी ने बिगाड़ी। उन्होंने बेहतरीन इनस्विंग पर ग्रेगोरी डॉलर (4) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद जिम्बाब्वे के विकटों का सिलसिला शुरू हो गया। अर्शदीप सिंह ने डियोन मायर्स (10) को कप्तान शॉ के हाथों की शोभा बनाया। वहीं पराग ने वेस्ली मधेवेरे (30) को क्लीन बोल्ड किया। अर्शदीप सिंह ने बाद में टाउन हैरिसन (8) को भी अपना शिकार बनाया।
इसके बाद अनुकूल रॉय की फिरकी का जादू चला। बाएं हाथ के स्पिनर ने मिल्टन शुम्बा (36), कप्तान लियाम रोशे (31) और रोबर्ट चिम्हिन्या (0) को जल्दी-जल्दी आउट किया। फिर कोसीलाथी नुंगु (2) को आउट करके जिम्बाब्वे की पारी का अंत किया। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने दो विकेट झटके। शर्मा ने तिनाशे नेंहुन्जी (14) और एलिस्टर फ्रोस्ट (7) का शिकार किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features