टीम इंडिया ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। पृथ्वी शॉ के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी और चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 6 मैचों में 124 की औसत से कुल 372 रन बनाए।
गिल को भारतीय अंडर-19 टीम का ‘विराट कोहली’ माना गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में एक शतक जबकि तीन अर्धशतक जमाए। गिल के पूरे टूर्नामेंट में रनों की बरसात करने की वजह का खुलासा हो गया है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लाल रूमाल पहनकर बल्लेबाजी की। यह उनका बेहद दिलचस्प और खास टोटका है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक गिल के लाल रूमाल साथ में रखने के पीछे की एक कहानी है। दरअसल, जब शुभमन गिल अंडर-16 क्रिकेट खेल रहे थे, तब वह अच्छे फॉर्म में नहीं थे। फिर उन्होंने एक लो स्कोर मैच में जानदार शतक जमाकर फॉर्म में वापसी की।
गिल ने जब अपनी जेब में हाथ डाला तो वहां से एक सफेद रंग का रूमाल निकला। मगर धूप और पसीने की वजह से वह रूमाल बहुत गंदा पड़ गया था। अगले ही मैच में शुबमन एक लाल रूमाल के साथ मैदान पर उतरे और एक बार फिर नतीजा वही रहा।
उन्होंने एक और शानदार शतक जड़ दिया था। फिर क्या था। तभी से गिल के लिए लाल रूमाल लकी चार्म बन गया। अब वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो लाल रूमाल साथ में रखना नहीं भूलते।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features