आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2018 में मंगलवार को कुल चार मैच खेले गए। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल का शतक आकर्षण का केंद्र रहा। गेल ने यूएई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शतकीय पारी के दौरान 11 छक्के जड़े। बता दें कि ग्रुप ‘ए’ के मैच में वेस्टइंडीज ने यूएई को 60 रन जबकि आयरलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 4 विकेट से मात दी।
वहीं ग्रुप बी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे से 2 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी हार रही और अब उसका वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करना खतरें में पड़ गया है। एक अन्य मुकाबले में स्कॉटलैंड ने हांगकांग को 4 विकेट से मात दी।
हरारे के ओल्ड हरारियंस में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 357/4 का विशाल स्कोर बनाया। क्रिस गेल ने अपना 23वां शतक पूरा किया और 91 गेंदों में 123 (7 चौके एवं 11 छक्के) रन बनाये। उनके अलावा मैन ऑफ द मैच शिमरोन हेटमायर (93 गेंद 127, 14 चौके एवं 4 छक्के) ने भी अपना पहला शतक लगाया। जवाब में रमीज शहज़ाद (112*, दूसरा शतक) और शैमन अनवर (64) की बढ़िया पारियों के बावजूद यूएई की टीम 297/6 का स्कोर ही बना सकी। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने 53 रन देकर 5 विकेट झटके।
अफगानिस्तान हुआ बड़े उलटफेर का शिकार
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में जिम्बावबे की टीम ब्रेंडन टेलर (89) और सिकंदर रजा (60) की उम्दा पारियों के बावजूद 196 रन पर ऑलआउट हुई। जिम्बाब्वे के अंतिम 6 विकेट सिर्फ 32 रन के अंतराल में गिरे। अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान राशिद खान और मुजीब जदरान ने 3-3 और दौलत जदरान ने 2 विकेट लिए। जवाब में रहमत शाह (69) और मोहम्मद नबी (51) के अर्धशतकों की बदौलत एक समय अफगानिस्तान का स्कोर 156/3 था, लेकिन अगले 21 रनों में उनके 6 विकेट गिर गये और स्कोर 177/9 हो गया।
आखिरी विकेट के लिए दौलत जदरान (10*) और शापूर जदरान (7) ने 17 रन जोड़े, लेकिन आखिरी ओवर में आखिरी विकेट गिरने से अफगानिस्तान को एक और हार का सामना करना पड़ा। ब्लेसिंग मुजराबनी ने चार और लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गये सिकंदर रजा ने तीन विकेट लिए।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने मैन ऑफ द मैच टोनी उरा के शानदार 151 रनों की मदद से 235 रन बनाये। एंडी मैकब्रायन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में आयरलैंड ने कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (111) के 11वें शतक और एड जोयस की 53 रनों की शानदार पारी की बदौलत 49.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
बुलावेयो एथलेटिक क्लब में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर मैन ऑफ द मैच टॉम सोल (4/15) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हांगकांग को सिर्फ 91 रनों पर समेट दिया। जवाब में स्कॉटलैंड ने कप्तान कायल कोट्जर के 41 रनों की बदौलत 6 विकेट खोकर 23.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।