कोरोना महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साउथथैम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेना हैं । ऐसे में सेलेक्टर्स ने इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों का टीम में ऐलान कर दिया गया है।
भारत से इस चैंपियनशिप के लिए 21 मेंबर्स की टीम का चयन किया गया है जो इंग्लैंड रवाना होगी। सेलेक्टर्स ने किसी भी नए चेहरे को टीम नहीं किया है लेकिन बैकअप प्लेयर्स के रूप में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं। बता दें कि टीम में पारसी समुदाय के एक युवा खिलाड़ी को सिलेक्ट किया है जिसको लेकर एक्सपर्ट्स अपनी राय सामने रखी है। इस युवा खिलाड़ी का नाम है अर्जुन नगवसवाला। बता दें कि अर्जन गुजरात की टीम से घरेलू क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। तो चलिए इस युवा खिलाड़ी की खासियत जान लेते हैं।
अर्जन फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले इकलौते पारसी
अर्जुन नगवासवाला पारसी समुदाय से बिलॉन्ग करते हैं। बता दें कि अब तक किसी भी पारसी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में अर्जुन फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।अर्जन नगवासवाला ने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू बड़ौदा के खिलाफ किया था। इसमें अर्जन सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए थे। बता दें कि इस साल उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी अपने कदम रखे, वो भी राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए। वहीं टी 20 क्रिकेट में पदार्पण अर्जुन ने साल 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से किया था। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ मैच में 3 विकेट चटकाए थे।
अपने खेले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जन नगवासवाला ने काफी सारे शानदार रिकाॅर्ड्स बनाए हैं। बता दें वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए अब तक 4 बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हाॅल हासिल कर चुके हैं। वहीं इस तेज गेंदबाज ने पंजाब की टीम के खिलाफ 2019-20 की रणजी ट्रॉफी के दौरान भी मैदान पर शानदार भूमिका निभाई थी। उन्होंने पंजाब टीम के टॉप ऑर्डर को अपने ओपनिंग स्पेल में ही ध्वस्त कर दिया था। उनके इसी मूव पर टीम ने जीत की नींव रखी थी। बता दें कि अर्जन ने इस मैच में 55 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। अर्जन ने अब तक खेले गए 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 62 विकेट चटकाने का शानदार कारनामा भी किया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किए परफॉरमेंस से सेलेक्टर्स हुए प्रभावित
बता दें कि अर्जन ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाया था। इस वक्त वो महज 23 साल के ही हैं। उन्होंने पहले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ 4 ओवर डाले थे। इन ओवरों में उन्होंने 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। इसी वजह से उनकी टीम गुजरात के सिर पर 29 रनों से जीत का शहरा सज पाया। अर्जन ने अब तक 15 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 21 विकेट हासिल किये हैं। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने गुजरात के क्वार्टर फाइनल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
ऋषभ वर्मा