भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से आए फैसलों के बाद ही आईसीआईसीआई बैंक की ओर से एक जानकारी सामने आई है। बैंक की ओर से बताया गया है कि अब वे सीनियर सिटीजन को राहत देंगे। बैंक की ओर से जो योजना बुजुर्गों को लेकर चलाई जा रही है उसमें वे एक बड़ा फैसला कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्गों के लिए लोकप्रिय योजना की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं।
क्या है योजना
पिछले दिनों एचडीएफसी बैंक की ओर से राहत की खबर आई थी, इस बार आईसीआईसीआई बैंक ने यह खबर साझा की है। बैंक की ओर से विशेष सावधि जमा योजना यानी गोल्डन इयर एफडी योजना की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले यह योजना आठ अप्रैल को बंद होनी थी लेकिन बैंक की ओर से बताया गया है कि अब यह सात अक्तूबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी बुजुर्ग अब अक्तूबर की सात तारीख तक इसमें अपना खाता खुलवा सकते हैं। यह योजना पिछले साल मई में लाई गई थी।
कैसे मिलेगा फायदा
योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की ओर से जो सामान्य एफडी पर ब्याज मिलता है उससे अधिक ब्याज दिया जाता है। अधिक बैंकों की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज दर दी जाती है लेकिन विशेष एफडी के तहत ब्याज दर पर भी अतिरिक्त दर से ब्याज दिया जाएगा। बैंक ने पिछले साल मई में यह योजना शुरू की थी, तब से इसकी लोकप्रियता बढ़ी थी। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को इससे काफी फायदा हुआ है। बैंक पांच साल एक दिन से दस साल के लिए दो करोड़ रुपए की एफडी करती है तो उसे 5.6 फीसद की नियमित दर पर ब्याज न देकर वरिष्ठ नागरिकों को 6.35 फीसद की दर पर ब्याज देगा। हालांकि इसमें समय से पहले पैसा एफडी से निकालने पर 1.25 फीसद का जुर्माना भी लगता है।
GB Singh