भारती एयरटेल और आईडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो को टक्कर देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। दोनों ही कंपनियां लगातार नए टैरिफ प्लान और ऑफर्स पेश कर रही हैं। इस महीने की शुरुआत में ही इन दोनों कंपनियों ने रिलायंस जियो के 149 रुपए वाले प्लान के मुकाबले में नए टैरिफ प्लान पेश किए थे। अब एयरटेल और आईडिया ने जियो के 399 रुपए वाले प्लान की टक्कर पर 495 रुपए का एक और प्लान पेश किया है।
अभी-अभी: तुर्की में हुआ बस हादसा, 3 जर्मन यात्रियों की हुई मौत
क्या है पूरा ऑफर
इसके अलावा आइडिया और एयरटेल की अनलिमिटेड कॉलिंग में 300 मिनट प्रतिदिन और 1200 मिनट प्रति सप्ताह की लिमिट भी है। वहीं, रिलायंस जियो की वॉयस कॉलिंग में किसी प्रकार की लिमिट नहीं है। इन दोनों कंपनियों का यह प्लान हिमाचल प्रदेश में लागू कर दिया गया है, हालांकि आपके सर्किल में है या नहीं यह पहले ही जांच लें। बता दें कि हाल ही में आईडिया और एयरटेल ने 28 दिन वाला प्लान भी उतारा था, जिसमें 1 जीबी डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई थी।