Idea का बड़ा ऑफर: सिर्फ 357 रुपये वाले प्लान में मिलेगें आपको ये बड़ा फायदा..

Idea का बड़ा ऑफर: सिर्फ 357 रुपये वाले प्लान में मिलेगें आपको ये बड़ा फायदा..

ऐसे लग रहा है कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो द्वारा कीमत में बढ़ोतरी का फायदा उठाना चाह रहे हैं. एयरटेल के बाद अब आइडिया ने अपने 357 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है. अब इसमें अनलिमिटेड रोमिंग आउटगोइंग कॉल और SMS भी दिए जाएंगे. आइडिया का 357 रुपये वाला प्लान पुराने और नए दोनों सब्सक्राइबर्स के लिए वैलिड है.Idea का बड़ा ऑफर: सिर्फ 357 रुपये वाले प्लान में मिलेगें आपको ये बड़ा फायदा..#बड़ी खुशखबरी: अब नहीं थमेगा JioPhone का प्रोडक्शन, बुकिंग की अगली तारीख तय

आइडिया अब अपने 357 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल, हर दिन 1GB 2G/3G/4Gऔर 100 SMS दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी पहले की ही तरह 28 दिनों की है. ये प्लान किसी भी हैंडसेट के साथ काम करेगा.

इससे पहले कल ही भारती एयरटेल ने अपने सारे अनलिमिटेड प्लान पोर्टफोलियो- 349 रुपये, 499 रुपये, 599 रुपये और 799 रुपये को अपडेट किया. इन सारे प्लान में अपडेट के बाद अनलिमिटेड वॉयस कॉल जिसमें रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल शामिल है कि सुविधा मिलेगी. साथ ही प्रतिदिन 100 SMS भी दिए जाएंगे. 

एयरटेल के 349 रुपये प्लान में 28 दिन के लिए हर रोज 1GB डेटा, 499 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेटा , 599 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा और 799 रुपये वाले प्लान में 3GB डेटा दिया जा रहा है.

आइडिया और एयरटेल दोनों ही रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जियो के पास फिर भी 309 रुपये वाला एक बेहतर प्लान है. इसमें 49 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 1GB डेटा और 100SMS प्रतिदिन दिया जाता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com