आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से ही हो गया था। अब तक इस लीग के पांच मैच खेले जा चुके हैं। इस साल की सबसे खास बात ये है कि इस बार लीग में आठ की जगह दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। नई शामिल हुई दो टीमें गुजरात और लखनऊ की हैं। इस बार आईपीएल के कुछ नियमों में भी कड़ा बदलाव किया गया है। इस वजह से लोगों को अबकी बार की लीग काफी ज्यादा रोमांचल लग रही हैं। हालांकि हम आज एक ऐसे नाम की बात करेंगे जिसका नाम अगर आईपीएल से जुड़ जाए तो इस लीग का पूरा का पूरा स्वरूप ही बदल जाएगा। तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
छक्के को अट्ठा बुलाने का क्या हर्ज है
आईपीएल को और भी मजेदार बनाने के लिए कई तरह के नए-नए नियम हर साल बनाए या हटाए जाते हैं। वर्तमान में बाउंड्री पार करने पर छह रन माने जाते हैं। बाल चाहे कितनी भी दूर जाए रन छह ही मिलेंगे। अगर नियम बदल कर 100 मी या उससे ज्यादा लंबा छक्का हो, तो उसे अट्ठा बुलाना चाहिए।
6 ओवर के पावरप्ले को बदलने का क्या ख्याल है
आईपीएल में छह ओवर का पावरप्ले होता है। इसकी जगह अगर चार और दो ओवर्स के पावरप्ले दो हिस्सों में बांट दिए जाए तो टूर्नामेंट अधिक रोमांचक हो जाएगा।
इनफार्म बाॅलर को एक्स्ट्रा ओवर
लीग में अगर कोई बाॅलर फार्म में नहीं है तो टीम से उसे बाहर कर दिया जाता है। वहीं इसकी जगह अगर प्लेयर फार्म में नहीं है तो उससे ज्यादा ओवर कराए जाएं। वर्तमान में एक बाॅलर चार ओवर ही डाल सकता है। इससे मैच एक तरफा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें-शमी के खेल की दीवानी है ये एडल्ट स्टार, खिलाड़ी के लिए कह डाली ये बात
ये भी पढ़ें-पूर्व कप्तान गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी,कहा -टी20 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी ‘ऑटोमैटिक पिक’
10 ओवर में जीतने पर मिले बोनस
लीग में दोनों टीमें 20-20 ओवर का खेल खेलती हैं। क्या हो अगर कोई टीम दस ओवर में ही मैच जीत जाए। दस ओवर में मैच जीतने वाली टीम को बोनस प्वाॅइंट मिलना चाहिए। इससे प्लेआफ ज्यादा रोमांचक साबित हो जाएगा।
इस तरह से कुछ नियम बदल कर आईपीएल को अधिक रोमांचक बनाया जा सकता है।
ऋषभ वर्मा