भूत-प्रेत के बारें में आपकी चाहे जो भी राय हो, पर दुनिया में कई ऐसी जगहें भी हैं जिनके बारें में जानकर आपकी रूह कांप सकती है। यहां होने वाली घटनाएं भूत प्रेत के अस्तित्व को और पुख्ता करती हैं।जब रियल में जादुई कालीन पर निकला ‘अलादीन’,तो हैरान देखते रह गये लोग…देखें विडियो!
खुद को रहस्य के पर्दे में समेटे ऐसी ही एक जगह है संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित नियाग्रा फॉल की गुफा। यह गुफा नियाग्रा फॉल को टोरंटो और न्यूयार्क से जोड़ने वाली रेलवे लाइन के नीचे बनी है।
कहते है यहां पर माचिस, लाइटर या किसी भी तरह से आग जलाने पर मनाही है। ऐसा कहा जाता है कि जिसने भी यहां जलाने की कोशिश की उसकी मौत हो गई।
लोगों के अनुभव इतने डरा देने वाले है कि जो भी सुनता है। वह भी डरकर कांपने लगता है। पैरानार्मल सोसाइटी ने भी जांच के बाद इस जगह पर किसी अदृश्य साये के होने की पुष्टि की है।