IFA 2018 (2018 Internationale Funkausstellung Berlin) बर्लिन का एक टेक शो है जिसकी शुरूआत 31 अगस्त से हो रही है. ये टेक शो 5 अगस्त तक चलेगा. शो में इस बार कई कंपनियां अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. जिसमें हुवावे, सोनी और एलजी जैसी कंपनियां शामिल हैं. तो चलिए नजल डालते हैं कि इस ट्रेड शो में इस बार कौन से बड़े स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च.
हुवावे मेट 20 सीरीज लॉन्च
हुवावे हर साल अपने फ्लैगशिप मेट सीरीज फैबलेट का नया वर्जन लेकर आता है. जिसका मकसद सैमसंग गैलेक्सी नोट और एलजी वी सीरीज के डिवाइस को टक्कर देना होता है. अब जब गैलेक्सी नोट 9 को लॉन्च कर दिया गया है तो यहां हुवावे भी अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसका नाम हुवावे मेट 20 सीरीज हो सकता है. हैंडसेट को लेकर पहले ही कई लीक्स सामने आ चुके हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इसमें तीन डिवाइस आ सकते हैं. मेट 20. मेट 20 प्रो और मेट 20 लाइट. स्मार्टफोन्स में किरीन 980 चिपसेट का पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा.
सोनी एक्सपीरिया XZ3
सोनी भी अपना अगला जेनेरेश स्मार्टफोन IFA 2018 में लॉन्च कर सकता है. हालांकि हैंडसेट को कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं कंपनी पहले ही सोनी एक्सपीरिया अकाउंट पर फोन से जुड़ा हुआ एक टीजर डाल चुकी है, जहां फोन को 30 अगस्त को लॉन्च करने की बात कही जा रही है. इन नए स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैनड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया जाएगा.
LG V40 ThinQ
लीक्स की अगर बात करें तो LG V40 ThinQ को भी लेकर कई अफवाहें आ रही है. फोन को लेकर कहा गया है कि इसमें डिस्प्ले नॉच इसबार थोड़ा बड़ा और लंबा हो सकता है. हालांकि फोन को अक्टूबर में ही लॉन्च किया जाएगा.
ब्लैकबेरी Key2 LE
ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपना की2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया. अब ब्रैंड इस हैंडसेट का अगला बजट वर्जन लॉन्च कर सकता है. लीक्स में कहा गया है कि स्मार्टफोन को ब्लैकबेरी की2 एलई के नाम से जाना जाएगा.
ZTE Axon 9
कई महीनों तक मार्केट से बाहर रहने के बाद कंपनी अपना नया स्मार्टफोन एक्सॉन 9 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस बार एक प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान बनाया है. फोन में डुअल रियर कैमरा और 5 जी की सुविधा दी जा सकती है