
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. रंजन कुमार ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गई है। इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष विवि द्वारा प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।
सभी प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु किसी कार्यानुभव की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इग्नू द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु स्नातक स्तर के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटीएस, बीसीए एवं बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रमों में निशुल्क एडमिशन दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त बुनकर समुदाय के लोगों हेतु बीपीपी एवं कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम में निशुल्क एडमिशन की व्यवस्था है। किन्नर समुदाय के लोगों के लिए इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी इग्नू द्वारा की गई है।
जिन लोगों ने कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है या जिनकी पढ़ाई कक्षा आठ या दस में छूट गई है, ऐसे लोग इग्नू से छह माह का बीपीपी कार्यक्रम पास कर सीधे बीए, बीकॉम आदि में एडमिशन पा सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features