IGNOU में बढ़ी दाखिले की तिथि, किन्नरों के लिए नि:शुल्क शिक्षा...

IGNOU में बढ़ी दाखिले की तिथि, किन्नरों के लिए नि:शुल्क शिक्षा…

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की तिथि बढ़ गई है। अब 31 जनवरी 2018 तक एडमिशन लिया जा सकता है। इस सत्र में भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थी स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों में ऑफ लाइन मोड में नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।IGNOU में बढ़ी दाखिले की तिथि, किन्नरों के लिए नि:शुल्क शिक्षा...
अन्य सभी अभ्यर्थियों को नामांकन विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से करना होगा। इग्नू के एमबीए एवं अन्य प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र इग्नू मुख्यालय दिल्ली में जमा करने की अंतिम तिथि भी 31 जनवरी 2018 कर दी गई है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा चार मार्च 2018 को आयोजित की जाएगी।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा. रंजन कुमार ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि दूरस्थ क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गई है। इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष विवि द्वारा प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। 

​जो अभ्यर्थी एमबीए करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश हेतु विवि द्वारा आयोजित ओपन मैट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। जबकि ऐसे अभ्यर्थी जो प्रबंधन या मैनेजमेंट में स्नोतकोत्तर डिप्लोमा करना चाहते हैं, उनके लिए प्रवेश परीक्षा की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश आवेदन फार्म क्षेत्रीय केन्द्र में जमा कर सीधा प्रवेश पा सकते है।

सभी प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु किसी कार्यानुभव की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इग्नू द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु स्नातक स्तर के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटीएस, बीसीए एवं बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रमों में निशुल्क एडमिशन दिया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त बुनकर समुदाय के लोगों हेतु बीपीपी एवं कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम में निशुल्क एडमिशन की व्यवस्था है। किन्नर समुदाय के लोगों के लिए इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी इग्नू द्वारा की गई है।

जिन लोगों ने कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है या जिनकी पढ़ाई कक्षा आठ या दस में छूट गई है, ऐसे लोग इग्नू से छह माह का बीपीपी कार्यक्रम पास कर सीधे बीए, बीकॉम आदि में एडमिशन पा सकते हैं।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com