आईफा अवार्ड्स 2018 का भव्य आगाज़ थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के सियाम निरामित थिएटर में हो चुका है. पुरे 10 साल बाद बैंकाक में आईफा अवार्ड्स का आयोजन हुआ. इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने ग्रीन कार्पेट पर अपना स्टाइल स्टेटमेंट दिखाया. इतना ही नहीं कई सेलेब्स ने तो अपनी शानदार डांस परफॉरमेंस देकर आईफा के जश्न का मजा और ज्यादा बड़ा दिया. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी के इस ग्रैंड अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन 22 जून से लेकर 24 जून तक हुआ था. हाल ही में आईफा अवार्ड्स 2018 की विनर्स लिस्ट सामने आ गई है. इस बार आईफा में दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम कर लिया है.
श्रीदेवी को उनकी फिल्म ‘मॉम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाज़ा गया. श्रीदेवी की इस फिल्म को सभी ने खूब पसंद किया था. अब श्रीदेवी भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए वो हमेशा ही सभी के दिलों में ज़िंदा है. आईफा अवार्ड्स में सभी सेलिब्रिटीज ने भावुक होकर श्रीदेवी को याद किया था और उनकी कमी भी महसूस की थी. आइए जानते है आईफा 2018 की पूरी विनर लिस्ट के बारे में-