IIFA 2024: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर इमोशनल हुए Shah Rukh Khan
सितारों से सजी आईफा अवॉर्ड्स की शाम में इस बार काफी कुछ खास देखने को मिला। लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा ने अपने अपने मनमोहक डांस दर्शकों का दिल जीता, तो शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी कमाल की होस्टिंग स्टाइल से एक बार फिर लोगों के चेहरे पर स्माइल लेकर आ पाने में कामयाब रहे।
किंग खान ने लंबे समय बाद आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) की होस्टिंग की है। उन्होंने न सिर्फ इस समारोह में अपनी होस्टिंग से चार चांद लगा दिए, बल्कि ‘जवान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद किंग खान ने इमोशनल होकर कहा कि जवान फिल्म उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि जब तक यह फिल्म अंडर डेवलप्मेंट में थी, तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ टफ टाइम को भी फेस किया, लेकिन उसी फिल्म के लिए इस अवॉर्ड ने सारी चिंता दूर कर दी है।